IBPS Clerk 2018: मुख्य परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए हैं। IBPS ने दिसंबर, 2018 में आयोजित हुई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कल यानी कि 4 जनवरी, 2019 को जारी किया था। जो उम्मीदवार क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
क्या विवरण होगा एडमिट कार्ड में?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IBPS मुख्य परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की जा रही है। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों से संबंधित विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का नाम आदि शामिल होगा। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण को इसकी सूचना देनी चाहिए और त्रुटियों को सुधरवाना चाहिए।
मुख्य परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि IBPS Clerk Main Exam 2018, 20 जनवरी को होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवारों को कुल 200 नंबर के 190 प्रश्नों को 160 मिनट में हल करना होगा। साथ ही 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
परीक्षा के समय, ये दस्तावेज़ साथ ले जाने होंगे
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, कर्मचारी आईडी कार्ड और विश्वविद्यालय/कॉलेज आईडी कार्ड में से किसी एक प्रामण को साथ ले जाना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड और निर्धारित फोटो आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जितना जरूरी एडमिट कार्ड है उतना जरूरी ही आईडी प्रूफ भी होता है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को IBPS Main Admit Card 2018 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिखाई देगी। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि और दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड होगा। इसे डाउनलोड करके रख लें।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार IBPS मुख्य एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। हमने उनकी सुविधा के लिए यहां एक सीधी लिंक दी है। उम्मीदवार सिर्फ एक क्लिक में ही अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के यहां क्लिक करें।