CAT के आयोजन में कुछ ही दिन शेष, जानें अहम बातें और तैयारी की टिप्स
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा होती है, जिसमें प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं के पास अब तैयारी करने के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। आइए परीक्षा से संबंधित जरूरी बातें जानते हैं।
कितने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा?
CAT की गिनती देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है। इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में CAT के लिए तकरीबन 2.56 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है, जो पिछले सत्र 2021 की अपेक्षाकृत 10 प्रतिशत अधिक है। 2021 में 2.31 लाख अभ्यर्थियों ने CAT के लिए पंजीकरण किया था।
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है। दो घंटे की इस परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन सेक्शन हल करने होते हैं। इसके प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए उम्मीदवार को महज 40 मिनट का समय दिया जाता है। पहले सेक्शन में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC ), दूसरे में डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और तीसरे में क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
क्या परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?
CAT में एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों का एक अंक काट लिया जाता है, जबकि किसी भी प्रश्न का सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को तीन अंक मिलते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की पहली प्राथमिकता निगेटिव मार्किंग से बचाव करना होनी चाहिए। उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कम से कम उत्तर गलत हों। कई बार निगेटिव मार्किंग का शिकार होने के कारण अभ्यर्थी सफलता हासिल करने से चूक जाते हैं।
अंतिम समय पर कैसे करें तैयारी?
CAT में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पिछले दो वर्षों के परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी को अंतिम धार देनी चाहिए । इसके अलावा उन्हें कम से कम पिछले आठ से 10 वर्षों के पुराने प्रश्न पत्रों को बेहद ही बारीकी से हल करना चाहिए। प्रश्न पत्र हल करते समय उम्मीदवार टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें, वरना अधिक स्कोर हासिल कर पाना मुश्किल हो जाएगा।
कुछ खास टिप्स
सिलेबस के हर सेक्शन को बराबर समय देने का प्रयास करें। समय पर विशेष ध्यान दें। अधिक से अधिक मॉक टेस्ट हल करें। कॉसेप्ट क्लियर करने का पूरा प्रयास करें। अंतिम समय में बहुत अधिक नया पढ़ने का प्रयास न करें।