IGNOU July 2022 Re-Registration: IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए रि-रजिस्ट्रेशन (re-registration) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जुलाई सत्र (July session) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2022 है। IGNOU में आवेदन करने के इच्छुक छात्र अब अपने आवेदन पत्र दोबारा जमा कर सकते हैं। ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स, डिप्लोमा या किसी अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है?
IGNOU भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी IGNOU में अध्ययन करते हैं। IGNOU में घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है।
IGNOU ने नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
IGNOU ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "सक्षम अधिकारी की मंजूरी से जुलाई 2022 के लिए रि-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि 20 मई, 2022 से शुरू हो गई है। जुलाई 2022 सत्र के रि-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 जून, 2022 होगी।" IGNOU के विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्र अगले सत्र में एडमिशन के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आवेदन करें और शुल्क जमा करें।
जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए छात्र सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपने कोर्स को चुनें और रजिस्ट्रेशन करें। अब आवेदन संख्या का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी निकालकर प्रिंटआउट निकाल लें।
IGNOU ने असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी बढ़ाई
IGNOU ने जून 2022 टर्म एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा कराने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 31 मई, 2022 तक असाइनमेंट जमा करा सकते हैं, जबकि पहले इसकी आखिरी तारीख 15 मई थी। IGNOU ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से टर्म-एंड परीक्षा जून 2022 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है।"