
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में असिस्टेंट के 462 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने असिस्टेंट के कुल 462 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 1 जून है।
इच्छुक उम्मीदवार IARI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
असिस्टेंट (ICAR इंस्टीट्यूट): कुल 391 पदों में से सामान्य वर्ग के 235 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 79 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 23 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 41 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के 13 पद और दिव्यांगों के पांच पद हैं।
असिस्टेंट (ICAR हेडक्वार्टर): कुल 71 पदों में से सामान्य वर्ग के 44, OBC के 16, EWS के तीन, SC के सात, ST का एक और दिव्यांगों के तीन पद हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: ICAR के इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जून, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा ICAR में काम करने वाले कर्मचारियों की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: ICAR में असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और महिला, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
वेतन: ICAR इंस्टीट्यूट के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये बेसिक और अलाउंस लेवल छह मिलेगा और ICAR हेडक्वार्टर के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये बेसिक और अलाउंस लेवल सात मिलेगा।
आवेदन
आवेदन कैसे जमा करें?
आवेदन करने के लिए ICAR की वेबसाइट www.iari.res.in पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेल पर क्लिक करें और नए पेज पर पहुंचें जहां आपको आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।