SBI Recruitment: ड्यूटी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के लिए निकली भर्ती, 28 दिंसंबर तक करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का सपना हर उस उम्मीदवार का होता है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। SBI ने ड्यूटी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI ने इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार हमारे इस लेख से भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन, पात्रता, आयु सीमा प्राप्त कर सकते हैं।
कब तक होंगे आवेदन?
बता दें कि आपको 28 दिसंबर, 2018 तक आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 4 दिसंबर, 2018 से शुरू हो गए थे। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से ही आवेदन कर सकते हैं। SBI ने ड्यूटी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के कुल 39 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 20, पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार के लिए 11, अनुसूचित जाति के लिए 6 और अनुसूचित अन्य जनजाति के लिए 2 पद हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
उम्मीदवारों ने भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) किया हो और साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके बाद साक्षात्कार/समूह चर्चा (Group Discussion) के आधार पर उसका चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
27 जनवरी को हो सकती है परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा के लिए टेंटेटिव तिथि 27 जनवरी, 2019 जारी की गई है। परीक्षा में आपसेे रीजनिंग, क्वांटो एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, प्रोफेशनल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे। पूरा पेपर लगभग 220 नंबर का होगा। जिसमें आपसे 170 प्रश्न पूछे जाएंगे। रीजनिंग में 50 नंबर के प्रश्न, क्वांटो एप्टीट्यूड से 35, अंग्रेजी से 35 और प्रोफेशनल नॉलेज से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। रीजनिंग, क्वांटो एप्टीट्यूड, अंग्रेजी के प्रश्नों के लिए 90 और प्रोफेशनल नॉलेज के लिए 60 मिनट मिलेंगे।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां उन्हें इस भर्ती के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, नंबर आदि मांगे गए विवरण भरने होंगे। जब उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। तब उम्मीदवार अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर अपना फार्म भर पाएंगे। हम उम्मीदवार को सलाह देंगे कि उम्मीदवार अपना फार्म डाउनलोड करके रख लें।
यहां से करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जा सकते हैं। लेकिन हमने उनकी सुविधा के लिए यहां सीधी लिंक दी है जिसके माध्यम से वे आवेदन कर सकते हैें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।