Page Loader
CBSE 2019: कक्षा 10वीं के लिए NCERT समाधान चाहते हैं तो करें इन वेबसाइट का प्रयोग

CBSE 2019: कक्षा 10वीं के लिए NCERT समाधान चाहते हैं तो करें इन वेबसाइट का प्रयोग

Dec 25, 2018
03:07 pm

क्या है खबर?

जैसा कि आपको पता है कि CBSE ने 2018-19 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। अब आपके पास अपनी तैयारी करने के लिए बहुत ही कम समय बचा है। छात्रों को बेहतर तरीके से तैयारी करने में मदद करने के लिए, यहां 7 वेबसाइटें दी हैं, जो 10वीं विषयों के NCERT समाधान प्रदान करती हैं।

Meritnation और TopperLearning

Meritnation, TopperLearning देता है NCERT समाधान

लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक Meritnation, NCERT समाधान सहित बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभिन्न अध्ययन सामग्री और परीक्षा की तैयारी के लिए सामग्री प्रदान करता है। इसमें 10वीं साइंस, गणित, सोशल साइंस, अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच के लिए NCERT समाधान उपलब्ध हैं। वहीं एक अन्य ऑनलाइन शैक्षिक मंच TopperLearning गणित, बायोलॉजी, केमिसट्री, फिजिक्स, हिसट्री, सिविक्स, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी और हिंदी सहित CBSE 10वीं विषयों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तक समाधान प्रदान करता है।

BYJU's और Vedantu

BYJU's और Vedantu भी प्रदान करते हैं NCERT समाधान

BYJU's CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों में से एक है। यह गणित और साइंस सहित CBSE 10वीं विषयों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तक समाधान प्रदान करता है। वहीं Vedantu कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक और लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफॉर्म है। यह गणित, साइंस, सोशल साइंस, अंग्रेजी और हिंदी जैसे CBSE 10वीं विषयों के लिए अध्याय अनुसार NCERT पाठ्यपुस्तक समाधान प्रदान करता है।

TeachLearnWeb और StudiesToday

TeachLearnWeb और StudiesToday भी मुफ्त NCERT समाधान प्रदान करते हैं

आपको बता दें कि TeachLearnWeb, CBSE 10वीं के गणित और विज्ञान सहित सभी विषयों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तक समाधान प्रदान करता है। शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए, ये NCERT समाधान पाठ्यपुस्तकों के सभी प्रश्नों के लिए विस्तृत और चरण-दर-चरण समाधान प्रदान करते हैं। StudiesToday एक और अच्छी वेबसाइट है जो CBSE 10वीं विषयों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तक समाधान प्रदान करती है। इसमें गणित, साइंस, कंप्यूटर, अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी जैसे विषय शामिल हैं।

जानकारी

FreeNCERTsolutions एक और उपयोगी वेबसाइट है

FreeNCERTsolutions CBSE कक्षा 1-12 के छात्रों के लिए सभी NCERT पाठ्यपुस्तकों से समाधान प्रदान करती है ताकि उन्हें बेहतर तरीके से सीखने और परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिल सके। यह गणित, साइंस, सोशल साइंस, अंग्रेजी और हिंदी के लिए NCERT समाधान है।