SSC CGL 2018: जल्द जारी होगी परीक्षा तिथि, जानें कब हो सकती है परीक्षा

अगर आप उनमें से हैं जिन्होंने साल 2018 में होने वाली कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, तो उनके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। बता दें पिछले साल CGL का पेपर लीक होने के कारण सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। सूत्रों के अनुसार अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक नए सिरेे से इस परीक्षा का आयोजन करा सकती है। आइए जानें कब होगी परीक्षा।
SSC CGL Exam 2018 के लिए जल्द ही तिथियां जारी कर दी जाएंगी। अगर खबरों की माने तो इस माह यानी कि जनवरी के अंत तक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। तो अब आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी कर लीजिए। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से अब NTA CGL 2018 का आयोजन करेगा। जिसका काम केंद्र में विभिन्न सरकारी विभागों में निम्न श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए परिक्षाओं का आयोजन कराना होगा।
पेपर लीक होने के कारण इसके लिए कई दिन विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'हम ऐसी एजेंसी से परीक्षा आयोजित कराना चाहते हैं, जिससे संपर्क नहीं किया जा सके। वहीं NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि उन्हें अभी तक सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। SC ने सितंबर, 2018 में सरकार से CBSE या NTA को जिम्मेदारी देने को कहा था। सूत्रों के अनुसार, NTA को चुना गया है।
पेपर लीक के बाद जो उम्मीदवार विरोध कर रहे थे उनकी मांग थी कि परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस तीसरे वेंडर को शामिल किया जा रहा है, उसमें बदलाव किया जाए। साथ ही खबरें ये भी हैं कि अब सरकार ने ये तय किया है कि CGL 2018 परीक्षा में TCSiON तकनीक का इस्तेमाल होगा, जो TCS का डिजिटल एसेसमेंट प्लेटफॉर्म है। सरकार SSC की ओर से यह परीक्षा TCSiON के आधार पर ही आयोजित करने वाली है।
अभी परीक्षा की तारीख के लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में परीक्षा दोबारा आयोजित की जा सकती है। इसी के साथ यहां एक सवाल यह भी है कि क्या पहले रद्द हुई परिक्षाएं दोबारा होगी भी या नहीं।