IIT दिल्ली: MTech में प्रवेश के लिए ऑनलाइन होगा इंटरव्यू, इस तिथि तक करें आवेदन
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, जो 3 मई को समाप्त होगा। इसी कारण अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) दिल्ली MTech में प्रवेश के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन करने वाला है। IIT दिल्ली में MTech कोर्स में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस तिथि तक करें आवेदन
GATE का आयोजन फरवरी में ही हो चुका था और परीक्षा का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार इस पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए छात्रों का ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आप 10 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू की प्रक्रिया 08 मई, 2020 से 17 जून, 2020 तक चलेगी।
केवल इस साल के लिए ही प्रवेश प्रक्रिया में हुआ बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव सिर्फ इस शैक्षणिक वर्ष के लिए किया गया है। देश में फेल रहे कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया है क्योंकि इंटरव्यू के लिए इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को सेंटर में इकठ्ठा करना मुश्किल होगा। इस कारण परिस्थितियों को देखते हुए केवल इस वर्ष के लिए ही इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है।
PhD में ऐसे मिलेगा प्रवेश
अगर आप IIT दिल्ली में PhD में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि PhD में प्रवेश के लिए इंटरव्यू का आयोजन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। अर्थशास्त्र में MSc में प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं की गई है। परीक्षा की तिथि लॉकडाउन खुलने के बाद तय की जाएगी। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर आपको मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके लॉगइन करना होगा। अब आप आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही बता दें कि इंटरव्यू में GATE परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले दिए गए दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ लें।