RRB ALP, Technician 2018: पहली स्टेज की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी फीस वापस
क्या है खबर?
जिन उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि RRB की ALP/टेक्नीशियन (Technician) की पहली स्टेज की परीक्षा दी है, अब उनकी फीस वापस मिल जाएगी। नोटिफिकेशन में RRB ने बताया कि सभी उम्मीदवारों की फीस वापस की जाएगी।
बता दें कई उम्मीदवारों की बैंक डिटेल गलत थी, जिस कारण पहले फीस रिफंड फेल हो गया था। इसके संबंध में उन्हें 17 दिसंबर, 2018 को मैसेज आ जाएगा। इसी कारण अब RRB एक लिंक एक्टिवेट करेगा।
लिंक एक्टिवेट
18 दिसंबर को लिंक होगा एक्टिवेट
ये लिंक RRB की सभी वेबसाइट पर 18 दिसंबर को एक्टिवेट होगी। ये लिंक उम्मीदवार द्वारा सही बैंक डिटेल भरने के लिए जारी की जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवार को 25 दिसंबर, 2018 तक सही डिटेल भरनी होगी, इसके बाद यह लिंक बंद हो जाएगी। अगर उम्मीदवार गलत अकाउंट नंबर या IFSC कोड भरता हैं तो उसको दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
सामान्य वर्ग के लिए Rs. 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Rs. 250 आवेदन फीस थी।
फीस वापस
जानें कितनी फीस होगी वापस
पूरी फीस में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 400 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 250 रिफंड किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB 27,795 सहायक लोको पायलट (ALP) पदों और 36,576 तकनीशियनों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती कर रही है।
RRB ALP और तकनीशियन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर चुकी थी, लेकिन उसमें कमी होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। अब संशोधित रिजल्ट 20 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे।
जानकारी
नोटिस यहां से पढ़ें
जिन उम्मीदवारों ने RRB ALP, Technician के लिए आवेदन किया था, अब वे भुगतान की गई आवेदन शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने ग़लत बैंक डिटेल भरी थी, उनके लिए RRB ने नोटिस जारी किया है। नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।