Page Loader
राजस्थान: खेलते समय बीकानेर और झुंझुनू में हुए हादसे; आठ बच्चों की मौत, एक घायल

राजस्थान: खेलते समय बीकानेर और झुंझुनू में हुए हादसे; आठ बच्चों की मौत, एक घायल

Mar 22, 2021
01:36 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू जिलों में रविवार को दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में आठ बच्चों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। दोनों हादसे बच्चों के खेलने के दौरान हुए। इससे दोनों जगहों के परिवारों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा घायल बच्चे का उपचार जारी है। मृतकों में पांच लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। आगे पढ़ें विस्तृत खबर।

बीकानेर

खेलते समय अनाज के कंटेनर में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत

पहली घटना बीकानेर के हिमतसर गांव में घटित हुई है। वहां रविवार को घर के आंगन में लुका-छिपी खेलने के दौरान पांच बच्चे घर में रखे अनाज के खाली कंटेनर में कूदकर छिप गए। उस दौरान कंटेनर का ढक्कन अचानक बंद हो गया। इससे कंटेनर में बच्चों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना के समय परिवार के सभी लोग पास ही स्थित खेत में काम रहे थे। ऐसे में समय पर कंटेनर नहीं खोला जा सका।

खुलासा

परिजनों के घर पहुंचने पर हुआ घटना का खुलासा

बीकानेर पुलिस अधीक्षक (SP) प्रीति चंद्रा ने बताया कि मृतकों में भीयाराम का बेटा सेवाराम (4), बेटी रवीना (7), राधा (5), पूनम (8) और भांजी माली (6) शामिल है। उन्होंने बताया कि कई घंटे बाद परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो बच्चे नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद उन्होंने अनाज के कंटेनर को खोला तो पांचों बच्चे उसमें बेहोश मिले। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी

घटना के बाद पूरे गांव में छाया मातम

घटना में एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने सोमवार सुबह सभी बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

झुंझुनूं

खेलने के दौरान मिट्टी में दबने से तीन बच्चों की मौत

इसी तरह दूसरी घटना झुंझुनूं जिले के चिराना के पास बागोरिया की ढाणी में घटित हुई है। वहां चार बच्चें मिट्टी में सुरंग बनाकर खेल रहे थे। अचानक मिट्टी धंस गई और चारों बच्चे उसमें दब गए। इससे दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद चारों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मौत

मृतकों में दो लड़के और एक लड़की शामिल

सीकर पुलिस अधीक्षक (SP) मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों में कृष्ण, प्रिंस और सोना शामिल हैं। तीनों की उम्र सा से 10 साल के बीच है। ग्रामीणों ने चारों बच्चों को मिट्टी निकालकर सीकर अस्पताल पहुंचाया था, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य घायल बच्चे का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। मामले की जांच जारी है।

दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसों पर जताया दुख

बीकानेर और झुंझुनूं में घटित इन हृदय विदारक हादसों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हिमतसर गांव, नापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांव उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'