जॉब्स: 5वीं से लेकर ग्रेजुएट वालों तक के लिए 50,000 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ISRO समेत कई जगहों पर 50,000 से अधिक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इनके लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अलग-अलग है। साथ ही आवेदन करने के तरीके भी अलग-अलग हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे से सभी भर्तियों के विवरण के बारे में पढ़ सकते हैं।
यहां ग्रेजुएट लोग कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान के डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
इस बैंक में हो रही भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनरिलस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकले हैं। उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए 6 अप्रैल तक का समय है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही उनकी आयु 25-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
उत्तर प्रदेश में 50,000 पदों पर हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी और मिनी वर्कर्स और हेल्पर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इसके जरिये कुल 50,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 16 अप्रैल तक चलेगी। आंगनवाड़ी और मिनी वर्कर्स के लिए 10वीं पास और हेल्पर्स के लिए पांचवीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 21-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
ISRO भर्ती के लिए करें आवेदन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में फायरमैन, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिए 22 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 5 अप्रैल तक चलेगी। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के साथ-साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।