Page Loader
CBSE बोर्ड परीक्षाओं में केवल 40 दिन शेष, छात्र अपनाएं ये अध्ययन योजना
CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए अध्ययन योजना (तस्वीरः फ्रीपिक)

CBSE बोर्ड परीक्षाओं में केवल 40 दिन शेष, छात्र अपनाएं ये अध्ययन योजना

लेखन राशि
Jan 05, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं में लगभग 40 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी अभ्यर्थी पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा से कुछ समय पहले उम्मीदवारों को एक उचित अध्ययन योजना अपनाने की जरूरत होती है ताकि वे समय पर पाठ्यक्रम पूरा कर रिवीजन कर सकें। आइए आखिरी 40 दिनों के लिए प्रभावी अध्ययन योजना जानते हैं।

#1

पहले सप्ताह क्या करें?

अभी उम्मीदवारों के पास 40 दिन का समय है। इसका मतलब है कि वे अपनी अध्ययन योजना को 5 सप्ताह में आसानी से बांट सकते हैं। उम्मीदवार पहले सप्ताह में सभी नोट्स एकत्रित करें और पाठ्यक्रम को पूरा करने की कोशिश करें। केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों पर फोकस रखें ताकि समय रहते इनका रिवीजन किया जा सके। प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट समय समर्पित करें और एक समय प्रबंधन रणनीति तैयार करें।

#2

दूसरे सप्ताह क्या करें?

उम्मीदवार दूसरे सप्ताह के दौरान कुछ भी नया न पढ़ें, पूरा फोकस केवल रिवीजन पर रखें। हर एक अध्याय को दोहराएं और NCERT किताबों में दिए गए सवालों को हल करें। पहले सप्ताह के दौरान अगर आपने संक्षिप्त नोट्स बनाएं हैं तो उनका रिवीजन करें। आप जिन जानकारियों को बार-बार भूल रहे हैं, उन्हें लिखकर या किसी को समझाकर याद करें। रिवीजन के लिए फ्लोचार्ट और माइंड मैप्स बनाकर देखें। इससे सभी अवधारणाएं स्पष्ट हो सकेंगी।

#3

तीसरे सप्ताह क्या करें?

पाठ्यक्रम पूरा करने और रिवीजन करने के बाद तीसरे सप्ताह में अभ्यास पर फोकस करें। CBSE ने सभी विषयों से संबंधित सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं। ऐसे में उम्मीदवार इन्हें हल करें। इससे कमजोर क्षेत्रों की पहचान होगी। उम्मीदवार जिन टॉपिकों से संबंधित सवाल हल नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सूची बना लें। इस सप्ताह उम्मीदवार समय प्रबंधन मजबूत करने पर भी ध्यान दें। उत्तर लिखने की गति और सटीकता बढ़ाने का काम करें।

#4

चौथे सप्ताह क्या करें?

चौथे सप्ताह के दौरान प्रत्येक विषय के कठिन भागों का दोबारा रिवीजन करें। अभ्यास के दौरान आप जिन टॉपिकों के सवाल हल नहीं कर पा रहे थे, उन पर ध्यान दें। सभी जानकारियां याद करने के बाद ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करें। सवाल हल करने से जानकारियों का रिवीजन भी होगा और समय प्रबंधन भी मजबूत होगा। अंतिम सप्ताह में उम्मीदवार उत्तरों की संरचना पर ध्यान दें और प्रश्नपत्र हल करने की रणनीति पर काम करें।

जानकारी

आखिरी सप्ताह में क्या करें?

आखिरी सप्ताह में परीक्षा की संपूर्ण तैयारी पर ध्यान दें। महत्वपूर्ण अध्यायों के साथ सामान्य अध्यायों का भी रिवीजन करें और सभी सैंपल पेपर के समाधान पढ़ें। ज्यादा से ज्यादा उत्तर लेखन करें। परीक्षा वाले दिन रिवीजन के लिए बिल्कुल संक्षिप्त नोट्स तैयार करें।