CBSE ने जारी किया कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस बार 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 से 22 जुलाई तक चली थी। 6 से 20 जुलाई तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इससे पहले 1 अगस्त को बोर्ड ने कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी किया था।
कंपार्टमेंट परीक्षा में पास हुए 47.40 फीसदी विद्यार्थी
इस साल 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 1,27,622 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें कुल 60,551 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है। कुल पास प्रतिशत 47.40 फीसदी रहा। लड़कियों ने कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 49.90 फीसदी रहा और लड़कों का 46 फीसदी रहा है। 409 विद्यार्थियों ने 60 से 75 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 1,688 विद्यार्थियों ने 50 से 60 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ऐसे देखें परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां परिणाम लिंक पर क्लिक करें। यहां कक्षा 10 कंपार्टमेंट/परिणाम सुधार परीक्षा परिणाम के सक्रिय लिंक पर क्लिक करें। इसमें उम्मीदवारों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि, एडमिट कार्ड आईडी नंबर आदि जानकारी भरकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद रेगुलर और प्राइवेट छात्र अपने कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। अपने परीक्षा परिणाम को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रखें।
कैसा रहा था 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम?
इस साल कक्षा 10 के लिए 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। 10वीं में कुल पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा था। इस बार भी परिणामों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत (94.25) लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत (92.27) से ज्यादा रहा। हालांकि, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट देखी गई। परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का रहा था। यहां सर्वाधिक पास प्रतिशत रहा था। अरुणाचल प्रदेश की उत्तीर्ण दर सबसे कम थी।
1 अगस्त को जारी हुआ था 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम
12वीं की परिणाम सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 1 अगस्त को जारी हुआ था। इस परीक्षा में कुल 1,81,161 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 1,20,742 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 78,612 छात्र थे, इसमें से 57,331 छात्र पास हुए थे। कुल 42,130 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थी। इनमें से 21,415 छात्राएं कंपार्टमेंट परीक्षाओं में पास हुईं थी। कुल पास प्रतिशत 47.50 फीसदी रहा था।