उत्तर प्रदेश बोर्ड: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने कंपार्टमेंट या परिणाम सुधार परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित हुई थी। इसके बाद से ही विद्यार्थी परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
कंपार्टमेंट परीक्षा में कितने छात्र हुए पास?
10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 16,783 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से सभी ने परीक्षा पास की है। इस तरह 10वीं की कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा में परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में 25,191 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 23,007 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस तरह 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 91.33 फीसदी रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत (93.23) लड़कों के पास प्रतिशत (89.91) से ज्यादा रहा।
ऐसे देखें परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज में 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, स्कूल के नाम जैसे दस्तावेज अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा। भविष्य के लिए परिणाम पेज की प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। कंपार्टमेंट परीक्षा में मिले अंक अंतिम माने जाएंगे। इसमें बदलाव नहीं होगा।
96 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी कंपार्टमेंट परीक्षा
कक्षा 10 और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की गई थी। हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा के लिए कुल 44,669 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं के 18,400 विद्यार्थी और 12वीं के 26,269 विद्यार्थी शामिल थे। परीक्षा प्रदेश के 96 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 93.86 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए थे।
कैसा रहा था इस साल का परिणाम?
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए थे। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस साल 12वीं में पास प्रतिशत 75.52 फीसदी और 10वीं में पास प्रतिशत 89.78 फीसदी रहा था। 12वीं में महोबा के शुभ छपरा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी 600 में से 590 अंक लाकर टॉपर बनी थी।