ICSE बोर्ड ने जारी किया 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
क्या है खबर?
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं।
कक्षा 10 की कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा 12 जुलाई को शुरू हुई थी और 19 जुलाई तक चली थी।
इससे पहले कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है।
परिणाम
ऐसे देखें परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर ICSE कंपार्टमेंट रिजल्ट, 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन जानकारी दर्ज कर सब्मिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।
कंपार्टमेंट और परिणाम सुधार परीक्षा में मिले अंक अंतिम अंक माने जाएंगे। इसमें आगे बदलाव नहीं होगा।
निर्देश
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अपने अंकों का पिछला विवरण मूल रूप में CISCE को लौटाना होगा।
छात्र अपने स्कूल की मदद से विवरण CISCE को भेज सकेंगे।
इसी तरह परिणाम सुधार परीक्षा में जिन छात्रों के अंकों में बदलाव आया है, उन्हें अंकों का पिछला विवरण स्कूल के माध्यम से CISCE को भेजना होगा।
ये जानकारी प्राप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए संशोधित अंक विवरण और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे।
10वीं
कैसा रहा था 10वीं का परीक्षा परिणाम?
ICSE बोर्ड ने मई में 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 98.94 प्रतिशत रहा था।
इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21 था और लड़कों का पास प्रतिशत 98.71 फीसदी था।
परीक्षा में पहली रैंक पर 9 विद्यार्थी थे। क्षेत्रवार देखें तो पश्चिम रीजन में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 99.81 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा पूर्व, उत्तर और दक्षिण राज्यों में भी पास प्रतिशत 99 प्रतिशत से ऊपर रहा था।
परिणाम
CBSE भी जारी कर चुका है कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 1 अगस्त को कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी किए थे।
12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 47.50 फीसदी रहा था।
CBSE ने 4 अगस्त को कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इसमें 47.40 फीसदी छात्र पास हुए थे।
CBSE के अलावा उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ बोर्ड के अलावा अन्य राज्यों के बोर्ड भी कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर चुके हैं।