AI की मदद से युवक ने लिंक्डइन पर बनाया फेक अकाउंट, मिलने लगे फंडिंग के ऑफर
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले एंटरप्रेन्योर रोशन पटेल ने एक रोचक प्रयोग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से स्टार्टअप फाउंडर की रियलिस्टिक फोटो बनाई। इस रियलिस्टिक फोटो का उपयोग करते हुए पटेल ने एक फेक लिंक्डइन प्रोफाइल बना लिया और इस प्रोफाइल में उन्होंने गलत जानकारी भर दी। फेक लिंक्डइन प्रोफाइल बनने के महज 24 घंटे के भीतर पटेल को उनकी कंपनी में निवेश के ऑफर मिलने लगे।
वेंचर ने रोशन पटेल के फेक लिंक्डइन अकाउंट को किया मैसेज
रोशन पटेल ने लिंक्डइन पर चाड स्मिथ नाम से प्रोफाइल बनाया था। एक VC एनालिस्ट द्वारा फेक प्रोफाइल को मैसेज आया, 'हैलो चाड स्मिथ मैं इस कंपनी (कंपनी का नाम अज्ञात है) में एनालिस्ट हूं और मैंने आपकी प्रोफाइल देखी कि आपने अपनी फाउंडर की यात्रा शुरू की है। कुछ दोस्तों ने मुझे आपके बारे में काफी अच्छी बातें बताई हैं। मैं आपके साथ जुड़ना चाहता हूं और जानना चाहता हूं कि आप क्या नया बना रहे हैं।''
रोशन पटेल ने ट्वीट कर प्रयोग के बारे में दी जानकारी
प्रयोग के बारे में रोशन पटेल ने ट्विटर लिखा, ''मैंने लिंक्डइन पर एक स्टार्टअप के फाउंडर की फेक प्रोफाइल बनाई। इस प्रोफाइल में जो फोटो लगी थी वो AI की मदद से बनाई गई थी और मैंने प्रोफाइल में अपने बारे में लिखा था कि मैं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट हूं और स्ट्राइप में काम कर चुका हूं। प्रोफाइल के बनाने के 24 घंटों के अंदर ही मुझे वेंचर कैपटलिस्ट से अप्रोच किया गया कि वह इनवेस्ट करना चाहते हैं।"