
कौन हैं नील मोहन, जिन्हें बनाया गया यूट्यूब का नया CEO?
क्या है खबर?
यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। वह नौ साल से इस पद पर बनी हुई थीं।
वोज्स्की की जगह अब भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब CEO का कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वह कंपनी में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (CPO) के तौर पर काम कर रहे थे। वह लगभग आठ साल से इस पद पर बने हुए थे।
आइए नील मोहन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
परिचय
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं नील मोहन
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की हुई है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की।
मोहन ने अपने करियर की शुरूआत 1996 में असेंचर कंपनी के साथ की। इसके बाद वह नेटग्रेविटी नामक एक स्टार्टअप से जुड़ गए, जिसको बाद में चलकर विज्ञापन कंपनी डबलक्लिक ने खरीद लिया।
डबलक्लिक को 2007 में गूगल ने खरीद लिया, जिसके बाद गूगल के साथ उनके सफर की शुरूआत हुई।
गूगल में सफर
गूगल और यूट्यूब में कैसा रहा मोहन का सफर?
गूगल से जुड़ने के बाद 49 वर्षीय नील मोहन ने एडवर्ड्स, एडसेंस और डबलक्लिक जैसे गूगल के विज्ञापन प्रोडक्ट्स के विकास में अहम योगदान दिया।
इसके बाद उन्हें यूट्यूब में जिम्मेदारी दी गई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए वह 2015 में यूट्यूब के CPO बन गए। इस दौरान उन्होंने यूट्यूब टीवी, यूट्यूब म्यूजिक, यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब शॉर्ट्स आदि को लॉन्च करने और उन्हें सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
जानकारी
इन कंपनियों के निदेशक बोर्ड में शामिल हैं मोहन
गूगल और यूट्यूब में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ मोहन बायोटेक कंपनी 23एंडमी के निदेशक बोर्ड में भी शामिल हैं, जिसकी सह-संस्थापक वोज्स्की की बहन ऐनी वोज्स्की हैं। वह अमेरिकी स्टाइलिंग सर्विस कंपनी स्टिच फिक्स के निदेशक बोर्ड में भी शामिल हैं।
मौजूदा CEO
सुसान वोज्स्की कौन हैं?
सुसान वोज्स्की गूगल की शुरूआती कर्मचारियों में से एक हैं और उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर यहां अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने कंपनी के संस्थापकों को अपना गैराज किराये पर भी दिया था।
वोज्स्की को 2014 में यूट्यूब की कमान सौंपी गई और इसके बाद से ही वह इस पद पर बनी हुई थीं। यूट्यूब को मुनाफे में लाने के लिए उन्होंने क्रिएटर्स और मीडिया कंपनियों पर जोर दिया। वह इसमें कुछ हद तक सफल भी रहीं।
इस्तीफा
वोज्स्की ने अपने इस्तीफे में क्या कहा?
गूगल की पेरेंट कंपनी के साथ अपने 25 साल के सफर को खत्म करने का ऐलान करते हुए वोज्स्की ने कहा कि अब वह अपने व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं और परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि यूट्यूब में काम करना उनके लिए सम्मान की बात रही। उन्होंने नील मोहन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक शानदार नेता हैं और यूट्यूब कम्युनिटी को समझते हैं।