गूगल पिक्सल यूजर्स अब कर सकेंगे जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क का उपयोग
गूगल भारत में पिक्सल स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क सक्षम करने के लिए एंड्रॉयड 13 QPR2 बीटा 2 अपडेट रोलआउट कर रही है। इस नए अपडेट को इंस्टाल करने के बाद पिक्सल 6 और पिक्सल 7 सीरीज यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क उपयोग कर सकेंगे। बता दें, गूगल ने फिलहाल एंड्रॉयड 13 QPR2 बीटा 2 अपडेट रोलआउट किया है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में अपडेट का एक स्थिर वर्जन रोलआउट कर सकती है।
गूगल के ये स्मार्टफोन सपोर्ट करते हैं 5G नेटवर्क
भारत में पिक्सल 6a, पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। पिक्सल 6a स्मार्टफोन 19 5G बैंड को सपोर्ट करता है। पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन 22 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ आप अच्छा इनडोर और आउटडोर 5G कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। नवीनतम अपडेट के साथ, यूजर्स अब बेहतर डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ 5G नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं।