
गूगल का नया फीचर स्पैम कॉल्स को लेकर आपको करेगा अलर्ट, जानें कैसे
क्या है खबर?
गूगल ने घोषणा की है कि वह गूगल वॉइस के साथ एक ऐसे फीचर को जोड़ रहा है जो स्पैम कॉल के बारे में यूजर्स को चेतावनी देगा। कंपनी का कहना है कि वह स्पैम कॉल की पहचान करने के लिए उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहे हैं। XDA डेवलपर्स के मुताबिक, नया फीचर स्पैम कॉल आने पर कॉल उठाने से पहले यूजर्स को उसके बारे में सिग्नल देगा या फिर खुद कॉल को वॉइसमेल में भेज देगा।
जानकारी
स्पैम कॉल को कर सकेंगे टैग
नया फीचर आपको स्पैम कॉल को टैग करने का भी सुविधा देगा। स्पैम कॉल आते ही कॉल की जानकारी आपको आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिख जाएगी। अगर कोई ऐसा स्पैम कॉल आता है जो पहले से स्पैम कॉल के लिए टैग नहीं है, लेकिन वह वास्तव में एक स्पैम कॉल है तो आप उसे टैग कर भविष्य में सावधानी बरत सकते हैं। गूगल वॉइस के लिए आने वाला यह नया फीचर 15 जनवरी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।