EPF अकाउंट में अपडेट करें मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका
किसी भी बैंक का अकाउंट हो या फिर कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट, यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप जरूरी जानकारियों से वंचित रह सकते हैं। अगर आपके भी EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट की जरूरत है तो इसे जल्द करा लें, ताकि आने वाली समस्याओं से बचा जा सके। आइए जानते हैं कि EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट का तरीका क्या है।
क्यों जरूरी है अपडेट मोबाइल नंबर?
EPFO के मुताबिक, अकाउंट की सुरक्षा के लिए अपना मोबाइल नंबर दोबारा जांचें, अगर सही है तो कोई समस्या नहीं है। वहीं अगर मोबाइल नंबर गलत है या अपडेट करना है तो इसे जल्द कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या न आए। अगर EPF अकाउंट में आपका नंबर अपडेट नहीं होगा तो आप पासवर्ड बदलना, PF बैलेंस जैसी जानकारी हासिल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, अब हर काम के लिए OTP प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं। अब UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें। इसके बाद मैनेज सेक्शन पर जाकर कॉन्टेक्स डिटेल पर क्लिक करें। अब चेक मोबाइल नंबर विकल्प को चुनें, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। अब यहां पर दो बार अपना मोबाइनल नंबर डालें। इसके बाद आपको OTP प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद आपके EPF अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
अगर अभी तक नंबर रजिस्टर नहीं किया तो ऐसे करें
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं। अब यहां पर आपको 'Activate UAN' विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद यहां पर अपना UAN नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर एंटर करें। इसके बाद 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करेंI आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगाI OTP डालने के बाद आपका UAN एक्टिव हो जाएगा, जिसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
EPFO की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में 15.41 लाख नए लोग इस संगठन से जुड़े हैं। आयु के अनुसार देखा जाए तो अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा 22 से 25 साल के 4.03 लाख लोगों का नामांकन हुआ है।