चेक साइन करते समय कभी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
देश में कुछ सालों में पैसों का ऑनलाइन लेन-देन तेजी से बढ़ा है, लेकिन आज भी कई लोग इसके लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं। चेक बैंकिग का एक दस्तावेज है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति या संस्था को राशि का भुगतान किया जाता है। यह जितनी सहूलियत देता है, उतनी ही इसको भरने में असावधानी व्यक्ति के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। आइये जानते हैं चेक साइन करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
खाते में होनी चाहिए पर्याप्त राशि
चेक जारी करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके खाते में चेक में भरी गई राशि को कवर करने के लिए पर्याप्त बैलेंस मौजूद है। पर्याप्त राशि नहीं होने पर चेक बाउंस हो सकता है और इसके लिए आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। चेक की तारीख को सही से दर्ज करें, क्योंकि यह तय करता है कि यह कब तक भुनाया जा सकता है। अगर इसमें कोई गलती हुई तो आपका चेक अटक सकता है।
कभी भी जारी ना करें खाली चेक
चेक जिस व्यक्ति या संस्था को जारी किया जा रहा है उसका नाम शब्दों में लिखा होना चाहिए। चेक पर साइन करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपके हस्ताक्षर बैंक को दिए गए नमूना हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए। बेमेल होने पर चेक अस्वीकार किया जा सकता है। धोखाधड़ी से बचने के लिए कभी भी खाली चेक जारी नहीं करें। इसमें कोई भी अपना नाम लिखकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है।