डॉलर के मुकाबले रुपये नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ योजनाओं की शुरुआत के कारण भारतीय रुपया आज (10 फरवरी) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।
भारतीय मुद्रा की कीमत डॉलर के मुकाबले 87.9563 पर पहुंच गई। शेयर बाजार खुलने पर प्रति डॉलर की कीमत 87.92 रुपये थी।
यह शुक्रवार के 87.43 प्रति डॉलर के मुकाबले 49 पैसे की बड़ी गिरावट है। इससे पहले 6 फरवरी को भी रुपया 87.58 के निचले स्तर पर पहुंचा था।
कारण
इस कारण आई गिरावट
डॉलर सूचकांक 6 अन्य मुद्राओं के मुकाबले शुरुआती कारोबार में पिछले सत्र के अंत में 108.040 से बढ़कर 108.336 पर पहुंच गया।
9 फरवरी को स्टील और एल्युमीनियम आयात पर नए 25 फीसदी टैरिफ लगाने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले ने एशियाई मुद्राओं पर प्रभाव डाला है।
चीनी युआन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7.31 से अधिक गिर गया, जबकि कोरियाई वोन, इंडोनेशियाई रुपिया और मलेशियाई रिंगित जैसी अन्य क्षेत्रीय मुद्राएं भी 0.4 फीसदी और 0.7 फीसदी के बीच गिर गईं।
उम्मीद
रुपये में सुधार को लेकर है उम्मीद
CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने अनुमान व्यक्त किया है कि निकट अवधि में रुपया 87.50-88.20 के बीच ऊंचे स्तर पर कारोबार करने की संभावना है।
उन्होंने वैश्विक अनिश्चितताओं और घरेलू नीति परिवर्तनों के बीच संतुलन का सुझाव देते हुए 87.50 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।
यह भविष्यवाणी शुक्रवार को रुपये में मामूली सुधार के बाद आई है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति का फैसला उम्मीद से ज्यादा नरम नहीं था।