LOADING...
शेयर बाजार में लगातार तीसरे भी दिन देखने को मिल रही गिरावट, क्या है वजह?
शेयर बाजार में लगातार देखने को मिल रही गिरावट (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार में लगातार तीसरे भी दिन देखने को मिल रही गिरावट, क्या है वजह?

Jan 10, 2025
10:44 am

क्या है खबर?

शेयर बाजार में आज (10 जनवरी) लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सुबह 10:00 तक सेंसेक्स 400 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 77,145.67 तक गिर गया, जबकि निफ्टी 23,551.90 पर खुलने के बाद फिसलकर 23,362.45 पर आ गया। मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में भी बिकवाली का दबाव रहा, जिसके चलते BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

वजह

तीसरी तिमाही की आय और डॉलर में बढ़ोतरी

भारतीय शेयर बाजार में आज और पूरे इस हफ्ते गिरावट का एक बड़ा कारण तीसरी तिमाही की आय के आंकड़ों पर निवेशकों का सतर्क रहना है। व्यापारी और निवेशक तीसरी तिमाही की आय का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण विदेशी पूंजी के निकासी में तेजी आई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 12,000 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जो बाजार पर दबाव डाल रही है।

 आर्थिक वृद्धि 

धीमी आर्थिक वृद्धि और निवेशकों का जोखिम से बचना

भारत की आर्थिक वृद्धि में सुस्ती भी शेयर बाजार में गिरावट का कारण बन रही है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए GDP वृद्धि का अनुमान 6.4 प्रतिशत रखा है, जो 4 साल में सबसे कम है। इस धीमी वृद्धि का असर बाजार पर पड़ा है, जिससे निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। इसके अलावा, वैश्विक वित्तीय संस्थाओं ने भारतीय इक्विटी की रेटिंग घटा दी है, जिससे बाजार में और गिरावट आई है।

अन्य वजह

 अमेरिकी फेड और ट्रंप के व्यापार नीतियों का असर

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता भी भारतीय बाजार में गिरावट का एक महत्वपूर्ण कारण है। अमेरिकी मैक्रो डाटा और मुद्रास्फीति के दबाव को देखते हुए, फेड दरों में कटौती करने में संकोच कर सकता है। इसके साथ ही, ट्रंप के व्यापार नीतियों के कारण मुद्रास्फीति में वृद्धि हो सकती है, जो भारतीय शेयर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।