Page Loader
रुपये में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले फिर कर सकता है 87 के स्तर को पार
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 87 के स्तर को कर सकता है पार (तस्वीर: पिक्साबे)

रुपये में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले फिर कर सकता है 87 के स्तर को पार

Feb 18, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

भारतीय रुपया आज (18 फरवरी) 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 86.9487 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 86.8788 पर बंद हुआ था। इस लगातार गिरावट के कारण रुपया फिर से 87 के स्तर को छूने के करीब है। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को बताने वाला डॉलर इंडेक्स बढ़कर 106.904 पर पहुंच गया, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ गया है। यही रुझान जारी रहा, तो रुपया जल्द 87 का स्तर पार कर सकता है।

वजह

रुपये पर दबाव क्यों बढ़ रहा है?

रुपये की गिरावट के पीछे अमेरिकी डॉलर की मजबूती मुख्य वजह है। डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी से अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर अधिक मजबूत हुआ है, जिससे रुपया कमजोर हो रहा है। इसके अलावा, वैश्विक निवेशक अस्थिर बाजार स्थितियों को देखते हुए डॉलर को सुरक्षित निवेश मानकर उसमें निवेश बढ़ा रहे हैं। इससे भारतीय मुद्रा पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। अगर विदेशी निवेशकों द्वारा निकासी जारी रही, तो रुपये में और गिरावट हो सकती है।

वजह

कच्चे तेल की कीमतें भी गिरावट की एक वजह 

रूस में तेल पाइपलाइन पंपिंग स्टेशन पर ड्रोन हमले के कारण तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। भारत जैसे देशों को अधिक कीमत पर तेल आयात करना पड़ेगा, जिससे व्यापार घाटा बढ़ेगा और रुपये की मांग पर असर पड़ेगा। मंगलवार को ब्रेंट कच्चा तेल 75.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो 0.35 प्रतिशत अधिक है। अगर तेल की कीमतें और बढ़ीं, तो रुपये में और गिरावट आ सकती है।