OpenAI सह-संस्थापक इल्या सुत्सकेवर की स्टार्टअप 2,600 अरब रुपये के मूल्यांकन पर जुटा रही निवेश
क्या है खबर?
OpenAI के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्सकेवर अपने नए स्टार्टअप सेफ सुपरइंटेलिजेंस (SSI) के लिए 1 अरब डॉलर (लगभग 86 अरब रुपये) से अधिक निवेश जुटा रहे हैं।
इस स्टार्टअप का अनुमानित मूल्यांकन 30 अरब डॉलर (लगभग 2,600 अरब रुपये) से ज्यादा हो सकता है।
सैन फ्रांसिस्को स्थित ग्रीनओक्स कैपिटल इस सौदे का नेतृत्व कर रही है और 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) तक निवेश करने की योजना बना रही है।
SSI का मिशन और OpenAI से सुत्सकेवर का नाता
SSI का मिशन और OpenAI से सुत्सकेवर का नाता
SSI का लक्ष्य सुरक्षित सुपरइंटेलिजेंस विकसित करना है और यह फिलहाल कोई उत्पाद नहीं बेच रहे। सुत्सकेवर, डैनियल ग्रॉस और डैनियल लेवी ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की।
OpenAI छोड़ने के बाद, सुत्सकेवर ने SSI की स्थापना की ताकि AI पर ध्यान केंद्रित कर सके।
इससे पहले, सुत्सकेवर OpenAI के मुख्य वैज्ञानिक थे और इस कंपनी की तकनीकी प्रगति में अहम भूमिका निभाई थी। SSI ने पहले सेक्वॉया कैपिटल और एंड्रीसेन होरोविट्ज जैसे निवेशकों से फंडिंग हासिल की थी।
फैसले
सुत्सकेवर और OpenAI में उनके विवादित फैसले
सुत्सकेवर OpenAI में अपने काम के अलावा सैम ऑल्टमैन को CEO पद से हटाने और फिर वापस लाने में भी एक प्रमुख व्यक्ति रहे।
उन्होंने OpenAI के भीतर AI सुरक्षा को लेकर कई चर्चाएं चलाईं और अब SSI में भी सुरक्षित AI निर्माण पर ही ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी का पहला और एकमात्र लक्ष्य सुरक्षित सुपरइंटेलिजेंस बनाना होगा और यह किसी अन्य व्यावसायिक गतिविधि में नहीं पड़ेगी।