खुदरा महंगाई दर में गिरावट, 7.44 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 6.83 प्रतिशत हुई
खाद्य पदार्थों और सब्जियों की बढ़ती कीमतों में हल्की राहत के कारण अगस्त के महीने में खुदरा महंगाई दर गिर गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर अगस्त में 6.83 प्रतिशत दर्ज की गई। जुलाई में यह 7.44 प्रतिशत थी। जुलाई में महंगाई दर अपने 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी। जुलाई के मुकाबले अगस्त में इसमें 0.61 प्रतिशत की कमी आई है।
RBI ने 2023-24 के लिए महंगाई दर 5.44 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023-24 के लिए महंगाई दर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही खुदरा महंगाई दर 7 प्रतिशत से नीचे आ गई है, लेकिन यह RBI के टोलरेंस बैंड के ऊपरी स्तर 6 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। विशेषज्ञों ने अगस्त में महंगाई दर 7 प्रतिशत के आसपास बने रहने की संभावना जताई थी।
गांव में शहर से ज्यादा महंगाई
मनीकंट्रोल के मुताबिक, गांवों में शहरों की अपेक्षा महंगाई दर अधिक रही। शहरी क्षेत्रों में अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.59 प्रतिशत रही, जो पिछले महीने 7.20 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में अगस्त में यह दर 7.02 प्रतिशत दर्ज की गई, जो जुलाई में 7.63 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि सब्जियों के दामों में अचानक तेजी आने से महंगाई दर बढ़ी थी। हालांकि, अब दाम थोड़े कम हुए हैं।