पेटीएम सॉफ्टबैंक समूह को बेचेगी जापानी कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जापान की पेमेंट कंपनी पेपे कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक समूह को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) में बेचने की तैयारी कर रही है। यह कदम पेटीएम की गैर-जरूरी संपत्तियों को बेचने और अपने मुख्य भुगतान व्यवसाय पर ध्यान देने की रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले इसी साल पेटीएम ने अपना टिकटिंग व्यवसाय पेटीएम इनसाइडर करीब 2,000 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचा था।
सौदे से पेटीएम के विकास को मिलेगी बढ़त
पेटीएम के पास 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद है और इस सौदे से यह 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह कंपनी को विकास पर अधिक खर्च करने की ताकत देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि पेटीएम के नियमों से जुड़े मुद्दे खत्म हो गए हैं और इसकी विकास की संभावनाएं बेहतर हैं। बीते दिन (5 दिसंबर) पेटीएम के शेयरों ने 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर छुआ, 6 महीनों में 185 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।
इतनी है पेटीएम के पास पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी
पेटीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) मधुर देवड़ा ने जून तिमाही में बताया कि पेटीएम के पास पेपे कॉरपोरेशन में 5.4 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का अधिकार है, जिसका मूल्य लगभग 2,000 करोड़ रुपये है। पेपे के मूल्यांकन के बारे में जानकारी मिली कि कंपनी अमेरिका में लिस्टिंग पर विचार कर रही है और इसका मूल्य लगभग 575 अरब रुपये हो सकता है। इससे पेटीएम के नकद भंडार में वृद्धि हो सकती है, जो उसे व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेगा।
2018 से है पेटीएम और पेपे की साझेदारी
पेटीएम और पेपे की साझेदारी 2018 से है, जब दोनों ने कैशलेस भुगतान सेवा शुरू की थी। पेटीएम ने पेपे में 5.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी थी और उसे तकनीकी सहायता दी। सॉफ्टबैंक ने पहले पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी रखी थी, लेकिन 2024 में उसने इसे घटा दिया। पेटीएम अब अपनी बैंकिंग और फिनटेक सेवाओं को मजबूत करने के लिए पुनर्गठन कर रही है, जिसमें कर्मचारियों की लागत कम करना और ऋण व्यवसाय को सुधारना शामिल है।