पेटीएम के जरिए यूटिलिटी बिलों का भुगतान कैसे करें? यहां जानें तरीका
पेटीएम आपके लिए यूटिलिटी बिलों का भुगतान करना आसान बनाती है। आप फोन पर कुछ टैप करके बिजली, पानी, गैस और अन्य बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इससे समय की बचत होती है और बिलों के देर से भुगतान पर शुल्क भी नहीं लगता। पेटीएम सुरक्षित भुगतान गेटवे प्रदान करती है, जिससे आपका लेन-देन सुरक्षित रहता है। इस सेवा से आप सभी बिलों को एक जगह पर देख और चुकता कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया सरल हो जाती है।
कैसे करें यूटिलिटी बिलों का भुगतान?
पेटीएम पर यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिए, पहले ऐप खोलें और 'बिल पेमेंट' विकल्प पर जाएं। यहां आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पोस्टपेड प्लान, फास्टैग रिचार्ज, LIC/बीमा और अन्य बिलों का भुगतान कर सकते हैं। विभिन्न भुगतान विकल्प जैसे UPI, पेटीएम वॉलेट, या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप आसानी से बिल भर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को जरूरत के अनुसार सबसे सुविधाजनक तरीका चुनने की सुविधा देती है।
पेटीएम यूजर्स को देती है कैशबैक और रिवॉर्ड
पेटीएम सिर्फ बिल भुगतान के लिए ही नहीं, बल्कि कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देती है। जब आप यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं, तो आपको इसके बदले कैशबैक और ऑफर मिल सकते हैं। इन ऑफरों को आप ऐप के 'कैशबैक एंड ऑफर' सेक्शन में देख सकते हैं। इससे पेटीएम के जरिए भुगतान करने पर आपको अतिरिक्त फायदे मिलते हैं, जो आपके अनुभव को और भी अच्छा बना देते हैं।