आदित पालिचा की उम्मीद, जेप्टो बन सकती है 4,000 अरब रुपये की कंपनी
क्या है खबर?
क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो तेजी से अपना व्यवसाय बढ़ा रही है।
मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 में आज (9 अगस्त) जेप्टो के CEO और सह-संस्थापक आदित पालिचा ने कहा है कि उनकी कंपनी वर्तमान में उसी स्थिति में है, जैसी कि 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में अमेजन की थी।
उन्होंने कहा है कि इस समय 50-80 अरब डॉलर (लगभग 4,100-6,700 अरब रुपये) तक के मूल्यांकन के साथ बड़ी कंपनी बनाने का अवसर है।
बयान
पालिचा ने क्या कहा?
पालिचा ने कहा, "हम वहीं हैं, जहां अमेजन 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में था। हम कुछ ऐसा बनाने के लिए सही मैक्रो और सही व्यवसाय मॉडल पर बैठे हैं जो बहुत बड़ा है और अगर हम इसे हासिल कर लेते हैं तो हम 50-80 अरब डॉलर के परिणाम पर बैठे होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "यह काफी हद तक एग्जीक्यूशन है, इसलिए इसकी गारंटी नहीं है।"
फंड
फंड जुटाने की कोशिश में जेप्टो
जेप्टो लगातार फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। पिछले साल अगस्त में मुंबई स्थित क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न ने 1.4 अरब डॉलर (लगभग 117 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 23.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,939 करोड़ रुपये) जुटाए थे।
हाल ही में इसने 3.6 अरब डॉलर (लगभग 302 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,582 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
एक अन्य निवेश से कंपनी का मूल्यांकन लगभग 386 अरब रुपये हो गया है।