जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने लॉन्च किया ZFE प्लेटफॉर्म, कंपनियों के लिए होगा उपयोगी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने आज (28 अगस्त) यूजर्स के लिए जोमैटो फॉर एंटरप्राइज (ZFE) नामक एक नए प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि ZFE एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे कंपनियों के लिए खाने पर हुए खर्च के प्रबंधन से जुडी समस्या को हल करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी होगा।
100 कंपनियां पहले से कर रहीं इसका उपयोग
गोयल ने बताया है कि 100 से अधिक शीर्ष कंपनियां पहले से ही ZFE का उपयोग कर रही हैं। इन कंपनियों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही अब कंपनी इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर रही है। ZFE के साथ कर्मचारी बिना भुगतान किए सीधे अपने व्यावसायिक ऑर्डर को अपनी कंपनी को बिल कर सकते हैं। इसी तरह कंपनियां कर्मचारियों को जोड़ने, खाने का बजट बनाने, ऑर्डरिंग नियम बताने और बहुत कुछ करने के लिए ZFE का उपयोग कर सकती हैं।