Page Loader
जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा को किया बंद, CEO दीपिंदर गोयल ने की घोषणा
जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा को किया बंद (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा को किया बंद, CEO दीपिंदर गोयल ने की घोषणा

Aug 23, 2024
08:40 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा को तत्काल बंद करने की घोषणा की है। जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने बीते दिन (22 अगस्त) एक्स पर एक पोस्ट करके इस सेवा के बंद होने की जानकारी दी। बता दें कि इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा के तहत कंपनी भारत के 10 शहरों से देश के अन्य हिस्सों में विशेष व्यंजन पेश करती थी।

वजह

क्यों बंद किया गया सेवा?

इस सेवा को उम्मीद के हिसाब से उत्पाद-बाजार फिट (PMF) नहीं मिल पाने के वजह से बंद किया गया है। इसी साल अप्रैल में कुछ समय के लिए यह सेवा निलंबित कर दी गई थी और जुलाई में नए अवतार में फिर से शुरू की गई थी। अपने नए अवतार में कंपनी ने अन्य शहरों से पहले से स्टॉक की गई वस्तुओं को कम डिलीवरी समय के साथ वितरित करने के लिए मॉडल में बदलाव किया था।

पोस्ट

गोयल ने पोस्ट में क्या कहा?

गोयल ने एक्स पर लिखा, '2 साल की कोशिशों और उत्पाद-बाजार फिट नहीं मिलने के बाद, हमने तत्काल प्रभाव से सेवा बंद करने का फैसला किया है।' इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा 2022 में शुरू हुई थी। शुरू में इसके लिए कोई न्यूनतम ऑर्डर सीमा नहीं थी, लेकिन लाभ बढ़ाने के लिए बाद में कंपनी ने 5,000 रुपये का न्यूनतम ऑर्डर मूल्य पेश किया था। बता दें, जोमैटो ने हाल ही में पेटीएम से टिकटिंग वेबसाइट खरीदने की घोषणा की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गोयल का पोस्ट