ब्लिंकिट डिलीवर करेगी पासपोर्ट साइज फोटो, 10 मिनट में पा सकेंगे यूजर्स
जोमैटो के स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने पासपोर्ट साइज फोटो डिलीवर करने की सेवा शुरू की है। ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींडसा (CEO) ने आज (9 अगस्त) घोषणा की है कि किराने की ऐप अब सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर पासपोर्ट साइज की फोटो डिलीवर करेगी। बता दें कि ब्लिंकिट पहले से ही अपने यूजर्स को ऑर्डर पर डॉक्यूमेंट प्रिंटआउट पाने की सुविधा देती है।
इन शहरों में शुरू होगी सेवा
ब्लिंकिट ने फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम में ही 10 मिनट में फोटो डिलीवरी करने की यह नई सेवा शुरू की है। ग्राहक ब्लिंकिट ऐप के जरिए ऑर्डर दे सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे किराने का सामान या घरेलू सामान के लिए करते हैं। ऑर्डर देने के बाद फोटो प्रिंट हो जाती हैं और 10 मिनट के भीतर आपके पते पर डिलीवर हो जाती है। यह फीचर ब्लिंकिट यूजर्स के लिए एक बहुत ही उपयोगी फीचर साबित होगा।