
अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकेंगे आधार, ये रही आसान प्रक्रिया
क्या है खबर?
आधार कार्ड के उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। अब ऐसे ग्राहक बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले ग्राहकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से यह सुविधा दी गई है।
यहां पर हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले ग्राहक आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूरत
पहले जानें क्यों जरूरी है आधार कार्ड
इन चीजों में काम आता है आधार कार्ड:-
पासपोर्ट के लिए।
बैंक में जन-धन अकाउंट या कोई भी अकाउंट खोलने के लिए।
डिजिटल लॉकर के लिए।
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए।
आयकर रिटर्न के लिए।
छात्रवृत्ति के लिए।
सिम कार्ड के लिए।
पेंशन पाने के लिए।
संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए।
सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए।
प्रोविडेंट फंड के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है।
जानकारी
आधार डाउनलोड करने का पहले यह था नियम
UIDAI की तरफ से पहले यह सुविधा थी कि आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। अब UIDAI के नए नियम ने उन लोगों का काम आसान कर दिया, जिनके पास मोबाइल नंबर नहीं या आधार से रजिस्टर्ड नहीं है।
#1
बिना मोबाइल नंबर के इस तरह डाउनलोड करें आधार (1/2)
सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
अब 'माय आधार' पर क्लिक करें।
इसके बाद आर्डर 'आधार पीवीसी कार्ड' के विकल्प को चुनें।
अब अपने आधार कार्ड के 12 अंकों को दर्ज करें, इसके आलावा आप 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
अब कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
बिना रजिस्टर्ड नंबर वाले ग्राहकों को 'माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड' पर क्लिक करना होगा।
अब कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करें।
#2
आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं (2/2)
आधार डाउनलोड प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेंड OTP पर क्लिक करें।
जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है, उस पर OTP भेजा जाएगा।
टर्म एंड कंडीशन बॉक्स पर टिक करने के बाद सबमिट कर दें।
इस प्रक्रिया के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको 'प्रिव्यू आधार लैटर' दिखेगा।
अब मेक सेलेक्ट पेमेंट पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के बाद आप बिना मोबाइल नंबर के आसानी से आधार डाउनलोड कर पाएंगे।
ऑफलाइन के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (आंकड़े)
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 1,32,44,59,769 आधार कार्ड जारी हो चुके हैं। वहीं इनमें से अभी तक 57,99,23,212 आधार कार्ड अपडेट हो चुके हैं। इसके अलावा 67,47,87,01,367 बार आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो गया है।