
गूगल पे दे रहा एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, जानें सब कुछ
क्या है खबर?
गूगल पे अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लाया है, जिसके जरिए आप एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
दरअसल, DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की है, इसके जरिए गूगल पे ग्राहक को आसानी से लोन मिलेगा।
आइए जानते हैं कि गूगल पे के माध्यम से एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन कैसे ले सकेंगे।
जानकारी
सबसे पहले जानें क्या है गूगल पे
गूगल पे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित एक मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए हम डिजिटल लेनदेन करते हैं।
इस ऐप को गूगल कंपनी द्वारा 2017 में तेज पेमेंट ऐप के नाम से लॉन्च किया गया था, जिसका नाम 2018 में बदलकर गूगल पे रखा गया।
गूगल पे डिजिटल लेनदेन को काफी ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाता है, इसके जरिए आप लेनदेन के अलावा बिल पेमेंट, रिचार्ज जैसे कई काम कर सकते हैं।
समय
36 महीने में चुकाना होगा एक लाख का लोन
गूगल पे ऐप पर कई फाइनेंस कंपनी पार्टनर हैं, जिनके लोन देने की लिमिट और ब्याज की दरें अलग-अलग हो सकती है।
वहीं DMI फाइनेंस कंपनी गूगल पे के माध्यम से ग्राहकों को एक लाख रुपये का पर्सनल लोन 36 महीने के लिए ऑफर कर रही है।
आपको बता दें कि ग्राहकों के आवेदन करीब रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे, जिसके बाद आसानी से उनके बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा।
योग्यता
गूगल पे के इन ग्राहकों को मिलेगा लोन
गूगल पे पर पर्सनल लोन की सुविधा सभी ग्राहकों के लिए नहीं है, इसके लिए आपको क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा रखना पड़ेगा। इसके अलावा लोन देने के लिए DMI फाइनेंस कंपनी के कुछ और भी नियम हैं।
गूगल पे पर प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल ग्राहक तय किए जाएंगे, जिन्हें DMI फाइनेंस गूगल पे के माध्यम से लोन ऑफर करेगी। प्री-अप्रुव्ड ग्राहक को यह लोन मिलने में काफी आसानी होगी।
अगर आप लोन के लिए योग्य हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
प्रक्रिया
लोन के लिए इस तरह से करें अप्लाई
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल पे ऐप खोलनी होगी।
इसके बाद अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो 'प्रोमोशन' के नीचे 'मनी' का विकल्प दिखेगा।
लोन पर क्लिक करने के बाद ऑफर्स का विकल्प खुल जाएगा।
अब DMI फाइनेंस पर जाएं, यहां पर लोन की पूरी जानकारी मिलेगी।
लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
मांगी गई जानकारी भरने के बाद लोन अप्रूव्ड हो जाएगा और आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा।
जानकारी
समस्या के लिए ट्रोल फ्री नंबर का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप गूगल पे इंडिया के ट्रोल फ्री नंबर 1-800-419-0157 पर जानकारी ले सकते हैं। यहां पर आपकी बात गूगल पे की सहायत टीम से होगी, जो आपकी समस्या सुनेगी।