
बैंकिंग नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब बैंक अकाउंट में 4 नामांकित व्यक्ति जोड़ सकेंगे खाताधारक
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने बैंकिंग से जुड़े कानून में बड़ा बदलाव किया है।
अब बैंक खाताधारक अपने अकाउंट में अधिकतम 4 नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं। पहले केवल एक नामांकन की अनुमति थी, जिससे पैसा ट्रांसफर करने में परेशानी होती थी।
बदलाव से खाताधारकों के परिवारों को जमा राशि आसानी से मिल सकेगी और बैंकिंग प्रणाली में दावा न की गई जमाराशियों की संख्या कम होगी।
यह बदलाव राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद लागू हुआ है।
फायदे
नामांकन के नए नियम और उनके फायदे
इस बदलाव के बाद अब खाताधारक 2 (एक साथ नामांकन और क्रमिक नामांकन) तरह से नामांकन कर सकते हैं।
एक साथ नामांकन में धनराशि कई नामांकित व्यक्तियों में तय अनुपात में बांटी जाती है, जबकि क्रमिक नामांकन में पहला नामांकित व्यक्ति अनुपलब्ध होने पर धन अगले नामांकित को मिलता है।
यह नया नियम खाताधारकों की प्राथमिकताओं के अनुसार राशि के वितरण को सरल बनाएगा और कानूनी विवादों को कम करेगा।
असर
बैंक लॉकर और दावा न की गई जमाओं पर असर
संशोधन में बैंक लॉकर के लिए केवल क्रमिक नामांकन की अनुमति दी गई है, जिससे नामांकित व्यक्ति की अनुपस्थिति में धन का हस्तांतरण सही तरीके से हो सके।
इससे दावा न की गई जमाओं की समस्या भी कम होगी, जो मार्च, 2024 तक 78,213 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी।
बदलाव से बैंकों का प्रशासनिक बोझ घटेगा और खाताधारकों के परिवारों को कानूनी जटिलताओं से बचते हुए आसानी से धन प्राप्त होगा।