आपके बच्चे का भी बन सकता है पैन कार्ड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
देश में पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक से संबंधित और पैसों के लेन-देन में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। बालिगों का तो पैन कार्ड होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि बच्चों का भी पैन कार्ड बनता है। दरअसल, आयकर विभाग ने पैन कार्ड बनवाने के लिए उम्र का कोई विशेष प्रावधान नहीं रखा है। इसलिए आप भी अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए ये दस्तावेज अहम
बच्चों का पैन कार्ड बनवाने के लिए उनका जन्म प्रमाणपत्र तैयार रखें। आवेदन के लिए माता-पिता का पता और पहचान पत्र भी बहुत जरूरी होता है। पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड जमा किया जा सकता है। पते की पहचान के लिए आधार कार्ड, डाक घर पासबुक, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज या मूल निवास प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी का बिल) तीन माह पुराना लगेगा।
इन प्रक्रियाओं से पैन कार्ड के लिए करें आवेदन
पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और नाबालिग लोगों के लिए पैन कार्ड बनवाने के दो विकल्प उपलब्ध हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप कहीं पर फंस जाएं तो ज्यादा जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर से आपको आवेदन करने में बहुत मदद मिल सकती है।
बच्चों का पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का तरीका
पैन कार्ड के लिए सबसे पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन पर क्लिक करें, फिर 'Select' ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आवश्यक डिटेल्स भरें। सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर ऑनलाइन फीस जमा कर दें। बता दें कि बच्चों के पैन कार्ड के लिए सिर्फ माता-पिता ही आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड वेरिफाई होने के बाद 15 दिन के अंदर आपके पते पर पहुंच जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले अपने रेजिडेंस के हिसाब से फॉर्म 49 या फॉर्म 49A NSDL की वेबसाइट से डाउनलोड करें। इसके अलावा आप एजेंट की मदद या UTISL ऑफिस से भी आवेदन पत्र हासिल कर सकते हैं। आवेदन पत्र में पूछी गईं डिटेल्स को भरें। बच्चे की फोटो लगाने की जरूरत नहीं है। प्रोसेसिंग फीस के साथ आवेदन को नजदीकी UTISL ऑफिस में जमा कर दें। दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ दिनों में पैन कार्ड दिए गए पते पर आ जाएगा।