लोन गारंटर बनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे परेशान
क्या है खबर?
अगर आप किसी के लोन गारंटर बनने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि दोस्त, रिश्तेदार के लिए लोग लोन के गारंटर बन जाते हैं।
ऐसे में अगर कर्जदार लोन नहीं चुकाता है तो गारंटर को बकाया राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। इसलिए लोन का गारंटर बनने से पहले अच्छी तरह से सोच लें।
लोन गारंटर बनने से पहले ये जान लें कि किन परिस्थितियों में गारंटर बना जाता है।
जानकारी
ऐसी स्थिति में पड़ती है गारंटर की जरूरत
वैसे तो हर लोन के लिए गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन कुछ परिस्थितियों में बैंक लोन देने के दौरान गारंटर मांगते हैं।
अगर लोन की रकम बहुत ज्यादा होती है, तो कुछ बैंक इनमें गारंटर मांगते हैं।
कर्जदार का क्रेडिट स्कोर खराब होने की स्थिति में भी गारंटर लगते हैं।
कर्ज लेने वाले की उम्र ज्यादा होने की स्थिति में या अगर कर्जदार की आय कम हो तो भी गारंटर की जरूरत पड़ती है।
#1
लोन चुकाने की होती है कानूनी जिम्मेदारी
लोन गारंटर बनने के दौरान बैंक आपसे भी दस्तावेज जमा करने को कहता है, जो गारंटी के तौर पर लिए जाते हैं।
बैंक के पास यह प्रूव्ड के तौर पर होता है कि अगर कर्जदार लोन देने में डिफॉल्टर घोषित हुआ, तो यह रकम आपसे वसूल की जाएगी। इसलिए बैंक भी गारंटर का पूरा बैक ग्राउंड चेक करते हैं कि वह गारंटर बनने लायक है या नहीं।
वहीं गारंटर की जिम्मेदारी होती है कि लोन की बकाया रकम को चुकाए।
#2
लोन डिफॉल्ट होने पर क्रडिट स्कोर पर पड़ता है असर
लोन चुका न पाने की स्थिति में कर्जदार डिफॉल्टर घोषित हो जाता है, जिसका असर कर्जदार और लोन गारंटर के क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से कई बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपको लोन देने से इनकार कर देंगी। जिसकी वजह से आपकी कर्ज लेने की क्षमता प्रभावित हो जाएगी।
इसके अलावा बैंक गिरवी रखी हुई संपत्ति को बेचकर अपनी बकाया रकम की वसूली करता है।
#3
लोन गारंटर बनने के बाद वापसी के विकल्प कम
अगर आप एक बार किसी लोन के गारंटर बन जाते हैं, तो आप अपनी मर्जी से पीछे हट भी नहीं सकते है। इसके लिए आपको बैंक की स्वीकृति लेनी पड़ेगी, जो इतनी आसान नहीं होती है।
ऐसी स्थिति में बैंक आपको तभी स्वीकृति प्रदान करेगा, जब कर्जदार एक और गारंटर विकल्प के रूप में मुहैया कराएगा।
ऐसे में कर्जदार के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको गारंटी से मुक्त करना चाहता है या नहीं।