
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार पर मेहरबान, जानिए कितना किया निवेश
क्या है खबर?
विदेशी निवेशक अप्रैल के बाद इस महीने भी भारतीय खजाना भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मई में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में 14,167 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के बावजूद देश के शेयर बाजार में भरोसा दर्शाता है।
यह निवेश मुख्य रूप से सकारात्मक वैश्विक संकेतों और भारत की मजबूत घरेलू आर्थिक बुनियाद के कारण हुआ है। यह विदेशी निवेशकों के व्यवहार में परिवर्तन को दर्शाता है।
बिकवाली
भारी बिकवाली के बाद शुरू हुई खरीद
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जो निकासी के 3 महीने की अवधि के बाद पहला निवेश था।
इससे पहले उन्होंने बड़ी मात्रा में निकासी की थी, जिसमें मार्च में 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की निकासी शामिल थी।
अप्रैल में बिकवाली की जगह खरीद की प्रवृत्ति आ गई, जो मई में भी जारी है।
भविष्यवाणी
भविष्य में क्या है उम्मीद?
विदेशी निवेश का यह प्रवाह एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन इसने इस साल अब तक कुल ऑटफ्लो को 98,184 करोड़ रुपये तक कम करने में मदद की है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि डॉलर में गिरावट और अमेरिका और चीन की धीमी अर्थव्यवस्थाएं जैसे वैश्विक व्यापक आर्थिक कारक के साथ भारत की मजबूत GDP वृद्धि और घटती मुद्रास्फीति और ब्याज दरें भविष्य में भी FPI प्रवाह को बढ़ाती रहेंगी।