
गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार आज बंद रहेगा या खुला?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (18 अप्रैल) कोई कारोबार नहीं होगा, क्योंकि गुड फ्राइडे के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों बंद हैं।
केवल इक्विटी ही नहीं, बल्कि डेरिवेटिव, कमोडिटी, मुद्रा और EGR जैसे सभी सेगमेंट्स में भी आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
इसलिए, खुदरा निवेशक, ट्रेडर या कमोडिटी प्लेयर सभी के लिए आज का दिन पूरी तरह अवकाश वाला है।
अब बाजार सोमवार (21 अप्रैल) को खुलेगा।
छुट्टियां
अप्रैल में लगातार मिल रहीं हैं छुट्टियां
अप्रैल, 2025 में अब तक 3 छुट्टियां हो चुकी हैं। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और आज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद है।
इससे निवेशकों को इस महीने में बार-बार लंबा वीकेंड मिल रहा है। हफ्ते में केवल 3 ट्रेडिंग दिन ही रह गए हैं, जिससे बाजार की चाल थोड़ी सुस्त हो गई है।
लगातार छुट्टियों के कारण इस महीने बाजारों में कामकाज कम हुआ है।
आगे की छुट्टियां
आगे की छुट्टियां और आधिकारिक जानकारी कहां देखें?
गुड फ्राइडे के बाद शेयर बाजार की अगली छुट्टी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर होगी।
इसके बाद अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में छुट्टियां रहेंगी। MCX यानी कमोडिटी मार्केट भी आज सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।
बता दें कि शेयर बाजार की सभी छुट्टियों की पूरी लिस्ट BSE की वेबसाइट bseindia.com पर 'ट्रेडिंग हॉलीडेज' सेक्शन में उपलब्ध है, जहां से आप जानकारी देख या डाउनलोड कर सकते हैं।