
मार्च की ये डेडलाइन भूल गए तो होगा बड़ा नुकसान, समय से करें ये काम
क्या है खबर?
मार्च, 2025 में कई महत्वपूर्ण वित्तीय डेडलाइन हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी नुकसान करा सकता है।
टैक्स बचाने, ज्यादा ब्याज कमाने और वित्तीय योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए समय रहते सही कदम उठाना जरूरी है।
31 मार्च तक जरूरी निवेश और फाइलिंग न करने पर न केवल अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है, बल्कि ब्याज दरों में बदलाव से मुनाफा भी कम हो सकता है।
इसलिए, महत्वपूर्ण डेडलाइन और योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लें।
तारीख
टैक्स सेविंग के लिए निवेश की आखिरी तारीख
अगर आपने पुरानी कर व्यवस्था चुनी है, तो टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च 2025 तक निवेश करना जरूरी है।
PPF, NPS, EPF, ELSS और टैक्स-सेविंग FD में निवेश करने पर ही इस वित्तीय वर्ष में टैक्स में छूट मिलेगी। अगर इस तारीख के बाद निवेश किया जाता है, तो उस पर कर लाभ नहीं मिलेगा और आपकी कर योग्य आय बढ़ सकती है।
इसलिए, समय रहते सही योजना चुनकर निवेश करें और लाभ लें।
मौका
ज्यादा ब्याज पाने का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर घटाने के कारण कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है।
हालांकि, कुछ विशेष FD योजनाएं अभी भी ऊंची ब्याज दरें दे रही हैं। SBI की अमृत वृष्टि एफडी में 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज, जबकि इंडियन बैंक की IND सुप्रीम और IND सुपर FD में 8.05 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है।
इन विशेष दरों का लाभ सिर्फ 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। इसलिए, जल्द फैसला लें।
लाभ
ITR अपडेट और EPF बीमा का लाभ
अगर आपने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने में कोई गलती की है या कोई आय छूट गई है, तो इसे सुधारने का आखिरी मौका 31 मार्च, 2025 तक है। ITR-U फाइल न करने पर भविष्य में जुर्माना या कानूनी समस्याएं हो सकती हैं।
इसके अलावा, EPF खाताधारकों को 15 मार्च, 2025 तक अपना UAN एक्टिवेट करना जरूरी है, ताकि कर्मचारी जमा लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) योजना के तहत 7 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिल सके।