डीपसीक की सफलता से एलन मस्क समेत इन दिग्गज अरबपतियों को हुआ भारी नुकसान
क्या है खबर?
चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी डीपसीक की सफलता ने इस साल कई टेक अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है।
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क को 90 अरब डॉलर (लगभग 7,860 अरब रुपये) एनवीडिया के CEO जेन्सन हुआंग को 20 अरब डॉलर (लगभग 1,740 अरब रुपये) और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को 11 अरब डॉलर (लगभग 960 अरब रुपये) का नुकसान हुआ।
डीपसीक के AI मॉडल ने बाजार में हलचल मचा दी है।
एनवीडिया
एनवीडिया को सबसे बड़ा झटका
डीपसीक के उभरने से AI चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इसके शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य 600 अरब डॉलर (लगभग 52,400 अरब रुपये) तक गिर गया।
फरवरी की शुरुआत में मस्क की संपत्ति 433 अरब डॉलर थी, जो 28 फरवरी तक 349 अरब डॉलर रह गई। इसी तरह, जुकरबर्ग की संपत्ति 243 अरब डॉलर से गिरकर 232 अरब डॉलर हो गई।
प्रतिस्पर्धा
डीपसीक के उभरने से AI बाजार में बढ़ी प्रतिस्पर्धा
डीपसीक ने एक बड़े मॉडल को लॉन्च किया, जो OpenAI जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रहा है।
इसका AI मॉडल बेहद कम लागत में उच्च प्रदर्शन देने में सक्षम है, जिससे टेक कंपनियों को नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी पड़ रही है।
हालांकि, एनवीडिया, मेटा, अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां अभी भी AI और डाटा सेंटर के विकास में लगभग 28,000 अरब रुपये का निवेश करने की योजना बना रही हैं।