
महिला ने बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस, उसकी तस्वीर की जगह छपी 'खाली कुर्सी' की फोटो
क्या है खबर?
अमेरिका के टेनेसी राज्य की रहने वाली जेड डोड नामक महिला के ड्राइविंग लाइसेंस में उनकी जगह कुर्सी की तस्वीर आई है। दरअसल, उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कराया था और पिछले जब हफ्ते जब लाइसेंस उनके पास आया तो वह इसे देखकर हैरान रह गईं क्योंकि इसमें उनकी तस्वीर की जगह खाली कुर्सी की तस्वीर थी।
जेड ने कैलिफ़ोर्निया के मोटर वाहन विभाग (DMV) के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
बयान
जेड को DMV से मिला बेहद आश्चर्यजनक जवाब
जेड ने जब DMV के एक कर्मचारी को अपने ड्राइविंग लाइसेंस की गलती के बारे में बताया तो उसने जेड की बात पर विश्वास नहीं किया और अपने सिस्टम में चेक करके कहा कि इसके लिए उसे अपने मैनेजर से बात करनी होगी।
DMV का कहना है कि लाइसेंस में कुर्सी की फोटो इसलिए आ गई क्योंकि कुर्सी कैमरे के सामने थी और यही फोटो जेड की लाइसेंस वाली फाइल में सेव हो गई। ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है।
बयान
बेहद मजेदार है यह किस्सा- जेड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेड DMV की गलती से परेशान नहीं हैं और इस किस्से का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के बीच मूड हल्का करने और सहकर्मियों को हंसाने के लिए कर रही हैं।
जेड ने बताया कि उनकी बॉस को यह एक मजेदार किस्सा लगता है। यहीं नहीं जब जेड काम पर थीं तो उनकी बॉस ने अपने कार्यालय के बाहर पड़ी एक कुर्सी की ओर इशारा करते हुए जेड से कहा, "मुझे लगा कि यह तुम हो"।
सोशल मीडिया
काफी सुर्खियां बटोर रहा है मामला
कुर्सी की तस्वीर वाले ड्राइविंग लाइसेंस का ये किस्सा केवल जेड की बॉस को ही मजेदार नहीं लगता, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
जेड ने 5 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने लाइसेंस की तस्वीर साझा की थी, जिसे आज यानि बुधवार तक 19,000 से अधिक बार साझा किया जा चुका है और लाइक्स समेत मजेदार कमेंट्स का सिलसिला अब तक चालू है।