कार को बेचने की कर रहे तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी अच्छी कीमत
कई लोग कार को कुछ सालों तक चलाने के बाद या पैसे की जरूरत होने पर उसे बेच देते हैं। आजकल कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां आसानी से कार बेची जा सकती है और उसके अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं। हालांकि, कई बार अपनी मुंहमांगी कीमत न मिलने पर कार बिक नहीं पाती है और लोगों को नुकसान हो जाता है। इसलिए कार को अच्छी कीमत में बेचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अच्छी कंडीशन रखें
अगर आप अपनी कार को बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसे एक अच्छे मैकेनिक को दिखाना चाहिए और उससे पूछना चाहिए कि इसमें क्या-क्या दिकत्तें हैं। उसके बाद उसमें आने वाली छोटी-मोटी दिकत्तों को ठीक करा लें। आप सोच रहे होंगे कि जब बेचनी ही है तो उसमें पैसा क्यों लगाएं, लेकिन कुछ पैसे लगाने से उसकी कंडीशन बेहतर हो जाएगी। इससे आपको बेचते समय उसकी अच्छी कीमत मिलेगी।
अपनी कार की रीसेल वैल्यू पता करें
जब भी आप अपनी कार को बेचने के बारे में सोचें तब सबसे पहले उसकी रीसेल वैल्यू पता कर लें। इससे आपको आसानी होगी। इससे पता चलेगा कि आपको कितने में कार बेचनी है और आप ग्राहक से कितने तक की मांग कर सकते हैं। रीसेल वैल्यू पता करने के लिए आप इंटरनेट की मदद से या अपने जान पहचान के तीन-चार डीलर से बात कर सकते हैं। साथ ही मैकेनिक से उसकी कंडीशन के अनुसार दाम पूछ सकते हैं।
बढ़ाकर बताएं कीमत
जब भी आप अपनी कार को बेचने जाएं या किसी किसी को दिखाने जाएं तो आपको उसकी कीमत बढ़ाकर बतानी चाहिए। अगर आप उसे 3,00,000 रुपये में बेचना चाहते हैं तो ग्राहक को 3,20,000 रुपये बताएं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को मोल-भाव करने की आदत होती है। खासतौर जब पुरानी चीज खरीदने की बात हो तो लोग पहले से ही सोचकर आते हैं कि मोल-भाव करेंगे। इसलिए हमेशा कीमत बढ़ाकर बताएं। इससे आपको फायदा होगा।
पेपर आदि में दे सकते हैं एडवर्टाइजमेंट
अपनी कार को अच्छी कीमत में बेचने के लिए आप अखबार आदि में उसका विज्ञापन दे सकते हैं। ऐसा करते समय हमेशा याद रखें कि कार की फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। चाहे आप ऑनलाइन कार बेचने के लिए किसी प्लेटफॉर्म पर कार की फोटो लगाएं या फिर पेपर में विज्ञापन दें, दोनों के लिए एक अच्छी फोटो का होना जरूरी है। कोई भी सबसे पहले फोटो देखता है और फिर कार खरीदने की सोचता है।
पूरे पेपर्स रखें तैयार
कार बेचने के लिए जाने से पहले आपको उसके पूरे पेपर्स तैयार रखने चाहिए। आपको सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंटी की रसीदें आदि भी संभालकर रखनी चाहिए। पेपर्स पूरे होने पर ग्राहक को रुपये कम करने के लिए कोई बहाना नहीं मिलेगा और वह आप पर भरोसा कर पाएगा। साथ ही आप अच्छी कीमत मांग पाएंगे। अगर आप ऊपर बताई गईं सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो कार बेचते समय आपको कोई नुकसान नहीं होगा।