
किस अस्पताल में मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ? ऐसे घर बैठे लगाएं पता
क्या है खबर?
बीमारियों पर होने वाला खर्चा मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक संकट से घेर देता है। अचानक आने वाले इस खर्चे से बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं।
हर व्यक्ति निजी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकता। ऐसे में वे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को चुनिंदा अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक इलाज फ्री मिलता है।
आइये जानते इस योजना से जुड़े अस्पतालों का पता कैसे लगाएं।
तरीका
इस तरह मिलेगी अस्पतालों की सूची
आयुष्मान योजना में शामिल अस्पताल का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट (abdm.gov.in) पर जाना होगा।
यहां आपको 'फाइंड हॉस्पीटल' का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपको राज्य, जिले, अस्पताल का प्रकार (निजी या सरकारी) आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके अलावा 'इम्पैनलमेंट टाइप' में PMJAY चयन कर अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची आपके समाने आ जाएगी।
फायदा
अस्पताल का पता लगाने से होगा क्या फायदा?
इस तरह से आप अपने शहर के उन अस्पतालों की सूची घर बैठे ही आसानी से निकाल सकते हैं, जहां आप आयुष्मान योजना के तहत फ्री में इलाज पा सकते हैं।
यह जानकारी मिल जाने के बाद आपको अलग-अलग अस्पताल में चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
साथ ही अस्पताल के बारे में पहले से पता होने पर अचानक से इलाज की जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने में ज्यादा समय बेकार नहीं होता है।