
सरकार टेलीकॉम कंपनियों को दे सकती है बड़ी राहत, स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क हो सकता है माफ
क्या है खबर?
केंद्र सरकार टेलीकॉम कंपनियों के लिए स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (SUC) माफ करने की योजना बना रही है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह छूट उन स्पेक्ट्रम पर मिलेगी, जिन्हें सितंबर 2021 से पहले नीलामी में खरीदा गया था। इससे वोडाफोन-आइडिया (Vi), रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों को बड़ी बचत होगी।
सरकार का मानना है कि कंपनियों ने नीलामी में पहले ही उचित कीमत चुका दी है, इसलिए उन पर अतिरिक्त शुल्क लगाना जरूरी नहीं है।
फायदा
Vi को होगा सबसे ज्यादा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज में डूबी Vi को इस छूट से सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जिससे कंपनी को करीब 8,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।
जून, 2022 में सरकार ने सितंबर, 2021 के बाद खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर पहले ही SUC हटा दिया था, लेकिन पुराने स्पेक्ट्रम पर यह शुल्क जारी था।
अब सरकार इस छूट की घोषणा करने वाली है, जिससे टेलीकॉम कंपनियों को 5G नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी।
स्टारलिंक
स्टारलिंक को नहीं मिलेगी यह छूट
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि उसे स्पेक्ट्रम नीलामी के बजाय सरकार से तय कीमत पर मिलेगा। इसलिए उसे स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क चुकाना होगा, जबकि भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इससे बच जाएंगी।
इससे घरेलू कंपनियों को फायदा होगा और वे अपने नेटवर्क विस्तार पर ज्यादा निवेश कर पाएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार जल्द ही स्पेक्ट्रम को लिए गए इस फैसले की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।