
क्या सरकार फ्री में दे रही AC? जानिए इसकी सच्चाई
क्या है खबर?
तेजी से बढ़ती गर्मी को देखते हुए भारत सरकार एयर कंडीशनर (AC) फ्री दे रही है। इसका एक मैसेज सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिला है और आप भी इस योजना के तहत फ्री में AC पाना चाहते हैं तो भूलकर भी इसके झांसे में न आएं।
PIB फैक्ट चेक ने साफ कर दिया कि यह मैसेज फेक है। इस तरह की कोई योजना सरकार ने शुरू नहीं की है।
दावा
पोस्ट में किया है यह दावा
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में दावा किया है कि एक नई योजना 'PM मोदी AC योजना 2025' के तहत सरकार मुफ्त 5-स्टार एयर कंडीशनर उपलब्ध कराएगी और 1.5 करोड़ AC पहले ही तैयार हो चुके हैं।
लोगों से मैसेज शेयर करने और अपडेट के लिए एक खास अकाउंट को फॉलो करने का आग्रह किया है।
PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को फेक बताया है और कहा है कि विद्युत मंत्रालय ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की है।
सलाह
ऐसी पोस्ट करने के पीछे क्या होती है मंशा?
इस तरह की फर्जी पोस्ट अक्सर लोगों को गुमराह करने के लिए की जाती हैं। इनका इस्तेमाल व्यक्तिगत जानकारी चुराने या असत्यापित पेजों पर ट्रैफिक लाने के लिए किया जा सकता है।
PIB ने लोगों को सलाह दी है कि वे अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें या तथ्यों की जांच किए बिना ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड न करें।
इसके अलावा हमेशा आधिकारिक सरकारी स्रोतों से ऐसे दावों की जांच कर पुष्टि करना जरूरी है।