Page Loader
लोन लेने की सोच रहे हैं? घर बैठे ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर 
आप आसानी से घर बैठे अपना सिबिल स्कोर जांच सकते हैं

लोन लेने की सोच रहे हैं? घर बैठे ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर 

Feb 11, 2024
12:56 pm

क्या है खबर?

जब कभी हमें लोन लेना होता है तो सबसे पहले हमें अपना सिबिल स्कोर जानने की जरूरत पड़ती है। सिबिल स्कोर 3 अंकों की एक संख्या होती है, जो यह दर्शाता है कि व्यक्ति लेन-देन के मामले में कैसा है। पैन कार्ड एक विशिष्ट पहचान वाला सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर जांचने के लिए भी किया जा सकता है। आप आसानी से घर बैठे अपना सिबिल स्कोर जांच सकते हैं।

तरीका

ऐसे जांचें सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर जांचने के लिए सबसे पहले सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.cibil.com) पर जाएं। इसके बाद ऊपरी दाएं किनारे पर दिख रहे 'गेट योर क्रेडिट स्कोर' या सीधे 'क्रेडिट स्कोर' पेज पर जाएं। अब अपने पैन कार्ड का नंबर दर्ज करें और साथ ही अपनी जन्मतिथि, ई-मेल और अन्य मांगे जा रहे विवरण भी भरें। इसके बाद 'प्रोसीड टू पेमेंट' पर क्लिक करें और फिर आप सिबिल स्कोर और रिपोर्ट की डिलीवरी का एक तरीका चुन सकते हैं।

तथ्य

क्या होता है सिबिल स्कोर?

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 300 और 900 के बीच एक संख्या है। इसकी गणना लेन-देन के इतिहास के आधार पर की जाती है, जिसमें क्रेडिट अकाउंट, भुगतान इतिहास और पूछताछ जैसी जानकारी शामिल होती हैं। उच्च सिबिल स्कोर का मतलब है कि यूजर बैंक से उधार लेकर उसे चुका सकता है, जबकि कम स्कोर का मतलब है कि वह जोखिम भरा उधारकर्ता है। सिबिल स्कोर अधिक होने पर लोन मंजूर होने की संभावना अधिक होती है।