गुड ग्लैम ग्रुप अपनी 3 कंपनियों को बेचने की बना रही योजना- रिपोर्ट
वॉरबर्ग पिंकस समर्थित गुड ग्लैम ग्रुप (GGG) अपनी कुछ कंपनियों को बेचने की योजना बना रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से परिचित लोगों ने बताया है कि GGG ने अपनी कम से कम 3 कंपनियों को बिक्री के लिए रखा है। बता दें, GGG कई सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद बनाने वाले ब्रांडों का स्वामित्व और संचालन करती है और अपने उत्पाद भारत, दुबई, सिंगापुर और अमेरिका में बेचती है।
इन कंपनियों से हुई बातचीत
GGG के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दर्पण संघवी ने मामाअर्थ, पर्पल और नाइका के अधिकारियों से मिलकर अपनी कंपनी के कुछ ब्रांड बेचने पर चर्चा की, लेकिन इस बातचीत से बात बन नहीं पाई। ग्रुप का सिरोना ब्रांड सबसे मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि यह जल्द ही मुनाफा कमा सकता है। संघवी इसे 500-550 करोड़ रुपये में बेचना चाहते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसे 150-180 करोड़ रुपये में ही बेचा जा सकता है।
GGG ने इस पूरे मामले को लेकर क्या कहा?
गुड ग्लैम ग्रुप (GGG) ने बिक्री के दावों को गलत बताया और कहा कि वे किसी खरीदार से बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने अधिग्रहण को पूरा करने और मुनाफे के करीब पहुंचने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने माना कि कुछ निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है और वे जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं। पर्पल और मामाअर्थ ने भी ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया, जबकि नाइका ने कोई जवाब नहीं दिया है।
गुड ग्लैम ग्रुप का खर्च और बिक्री
गुड ग्लैम ग्रुप ने अपने मासिक खर्च को 25-30 करोड़ रुपये से घटाकर 12-15 करोड़ रुपये कर लिया है। हालांकि, खर्च में कटौती के कारण कंपनी की बिक्री भी प्रभावित हुई है, जो अब 25-30 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि पहले यह 50-60 करोड़ रुपये होती थी। कई ब्रांड बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते यह गिरावट आई है। द मॉम्स कंपनी और सिरोना जैसे कुछ ब्रांडों का प्रदर्शन बेहतर है।
निवेश और भविष्य की चुनौतियां
लोन चुकाने और विकास योजनाओं के लिए गुड ग्लैम ग्रुप ने हाल ही में वारबर्ग पिंकस, प्रोसस और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों से 240 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण राहत थी, क्योंकि वह वित्तीय संघर्ष का सामना कर रही थी। गुड ग्लैम ग्रुप 2021 में मैग्लेम्म, POPxo और बेबी चक्र के एक साथ आने के बाद बना और तब से स्कूपवूप और सेंट बोटानिका जैसे कई ब्रांड खरीदे हैं।