Page Loader
जेप्टो ने जुटाया 5,554 करोड़ रुपये का निवेश, अन्य कंपनियों को मिलेगी टक्कर
जेप्टो ने जुटाया 5,440 करोड़ रुपये का निवेश (तस्वीर: जेप्टो)

जेप्टो ने जुटाया 5,554 करोड़ रुपये का निवेश, अन्य कंपनियों को मिलेगी टक्कर

Jun 21, 2024
02:28 pm

क्या है खबर?

क्विक डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो ने 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,554 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है। कंपनी ने आज (21 जून) एक बयान में कहा है कि मौजूदा निवेशकों ग्लेड ब्रूक, नेक्सस और स्टेपस्टोन ने गुडवाटर और लैची ग्रूम के साथ मिलकर इस राउंड का नेतृत्व किया। बता दें कि कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या दोगुनी करने पर विचार कर रही है और अगले साल IPO भी लाने वाली है।

फंडिंग

पिछले साल भी कंपनी ने जुटाई थी फंडिंग

वाई कॉम्बिनेटर समर्थित स्टार्टअप ने अगस्त, 2023 में स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 1.4 अरब डॉलर (लगभग 116 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 23.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,929 करोड़ रुपये) जुटाए थे। जेप्टो के सह-संस्थापक और CTO कैवल्य वोहरा ने कहा, "नए दौर की फंडिंग के साथ हम इंजीनियरिंग, उत्पाद, विकास, वित्त, संचालन और श्रेणी प्रबंधन में शीर्ष प्रतिभाओं को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।"

टक्कर

ब्लिंकिट को मिलेगी कड़ी टक्कर

जेप्टो जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा की बिगबास्केट (BB नाउ) जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देती है। अनुमानों के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ब्लिंकिट वर्तमान में लगभग 40-45 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनी है। भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर तेजी से फल-फूल रहा है और अब जेप्टो नए निवेश को हासिल करके बाजार में अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी।