सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' हुआ बंद, 2020 में हुआ था लॉन्च
एक्स (ट्विटर) को टक्कर देने वाला भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू बंद हो गया है। कू के संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने साझेदारी वार्ता असफल होने और प्लेटफॉर्म को संचालित करने में लगने वाली अधिक लागत का हवाला देते हुए इस निर्णय की घोषणा की है। वित्तीय संकट के कारण कंपनी ने अप्रैल, 2023 में बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से भी निकालना शुरू कर दिया था।
इतने थे कू के सक्रिय यूजर्स
रिपोर्ट के अनुसार, कू के सबसे सफल दिनों में उसके लगभग 21 लाख दैनिक सक्रिय यूजर्स और करीब 1 करोड़ मासिक यूजर्स थे, जिनमें 9,000 से अधिक VIP भी शामिल थे। वित्तीय चुनौतियों और लंबे समय तक फंडिंग की कमी ने कंपनी के मालिकों को अपना काम कम करने और फिर अब उसे बंद करने पर मजबूर कर दिया। बता दें, इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत से ही एक्स से इसकी सीधी तुलना की जाने लगी थी।
कंपनी की संपत्तियों को बेचेंगे संस्थापक
कू के संस्थापक कंपनी की कुछ संपत्तियों को बेचना चाहते हैं। संस्थापकों के नोट में कहा गया है, "हमें इनमें से कुछ संपत्तियों को भारत में सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एक महान दृष्टिकोण वाले किसी व्यक्ति के साथ साझा करने में खुशी होगी।" अपने विदाई संदेश में संस्थापकों ने समर्थकों, टीम, निवेशकों, रचनाकारों और उपयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 2020 में लॉन्च किया गया था।